ADHAAR LINK WITH CG VYAPAM WEBSITE-आधार कार्ड लिंक करे व्यापम मे

WhatsApp IconJoin WhatsApp Group
Telegram IconJoin Telegram Group

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्यापम ने प्रोफाइल के साथ आधार नंबर लिंक करने की सुविधा प्रदान की गई है। एक बार आधार नंबर लिंक हो जाने के पश्चात प्रोफाइल में संशोधन करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को व्यापम आने अथवा फीस भुगतान करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, वे स्वयं ही ऑनलाइन प्रोफाइल में संशोधन कर सकेंगे ।आधार लिंक करने से प्रोफाइल के साथ जुडे सभी आवेदन पत्र उस आधार नंबर के साथ जुड़ जायेंगे इसलिए परीक्षार्थियों को काउसिंलिंग में भी सुविधा होगी। यदि किसी अभ्यर्थी ने गलती से एक से अधिक प्रोफाइल बना ली है, तो आधार लिंक करने से वे सभी प्रोफाइल आपस में मर्ज हो जायेंगे और परीक्षार्थी एक ही लॉगिन से व्यापम की परीक्षाओं से संबंधित वह सभी आवेदन भर सकेंगे ।भविष्य में व्यापम की बेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने, ऑनलाइन आवेदन करने तथा ऑनलाइन कांउसिंलिंग में भाग लेने के लिए आधार लिंक करना अनिवार्य है।कृपया उक्त विज्ञप्ति अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में समाचार वृत्त के रूपमें प्रकाशित करने का कष्ट करें।

Cg Vyapam Aadhar Card Link Process 2023

इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के ब्राउजर को ओपन कर Cg Vyapam सर्च कर देना होगा। यहां पर छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट में Profile Login में Login कर लेना होगा जैसे यहां पर पहले लिंक पर क्लिक करेंगे। हमारे समय इस प्रकार से प्रोफाइल लॉगिन करने का पेज है जब आप ऑनलाइन फॉर्म भरे होंगे उस समय आपने जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिया होगा और जो ID Password बनाई होगी उसके यहां पर डाल देंगे। अगर आप ये पासवर्ड भूल गए होंगे तो नीचे Forget Password के ऊपर बटन है। वहां से आप अपने पास को फॉरगेट भी कर सकते हैं। अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल लेने के बाद नीचे पासवर्ड डाल देंगे और लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका प्रोफाइल इस प्रकार से लॉगिन हो जाता है
 

Read more  150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर 150 GK Question in Hindi 2023 cg vyapam gk
Cg Vyapam Me Aadhar Link Kaise Kare

Link Your Aadhaar (only Candidate Aadhaar)

 इसके बाद जैसे ही आपका प्रोफाइल इस प्रकार से लॉगइन होगा यहां पर आपको Profile क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद हमारे सामने प्रोफाइल के बगल में Link Your Aadhaar (only Candidate Aadhaar) देख सकते हैं। आपको अपना आधार कार्ड यहां से वेरीफाई कराने के लिए यहां पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे हमारे सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है

cg Vyapam Profile Registration Edit Kaise Kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top