भौतिकी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर
1.सेमीकंडक्टर का एक उदाहरण है? Answer – जर्मेनियम
2.ट्रांसजिस्टर के संविचरन में किस वस्तु का प्रयोग होता है?Answer – सिलिकॉन
3.किसी कमरे के एक कोने में सेंट की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबू कमरे में सभी भागों में फ़ैल जाती है, ऐसे किस कारण होता है?Answer – विसरण
4.सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुँचती है?Answer – विकिरण द्वारा
5.बोलोमीटर का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?Answer – तापमान
6.पहाड़ों पर जल कम तापमान पर उबलता है, क्योंकि?Answer – पहाड़ों पर वायुदाब कम होता है
7.पानी की बूंदों का तैलीय पृष्ठ पर न चिपकने का कारण है?Answer – आसंजक बल का अभाव
8.यदि हम किसी पात्र के तल पर द्रव के दाब की गणना करना चाहें तो उसे निर्धारित करने के लिए कौनसी मात्रा अपेक्षित नहीं है?Answer – पात्र के तल के पृष्ठ का क्षेत्रफल
9.निम्न कण एक ही गतिज ऊर्जा के साथ चल रहे है| उनमें से सबसे अधिक संवेग किसका है?Answer – एल्फा-कण
10.रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौनसा संरक्षण सिद्धांत लागू होता है?Answer – संवेग का संरक्षण