Intresting GK Questions- कौन सी ऐसी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है ?
Intrested GK Questions :आज जो प्रश्न हम आपसे यहां पूछने जा रहे है उनके उत्तर तो शायद आपको मालूम ही होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है तथा आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन कर रहे है तो आपको ये ज्ञात होगा कि इसके लिए करेंट अफेयर्स का अहम योगदान होता है। इसके लिए डेली करेंट अफेयर्स Current Affairs से रूबरू रहना होता है। इसे डेली हैबिट्स मेंं डालने से कम वक्त में आपको बहुत ज्यादा ज्ञान मिल जाता है। वहीं कुछ लोग ज्ञान के लिए भी करेंट अफेयर्स पढ़ना बेहद ज्यादा पसंद करते है। आज हम आपको मध्यप्रदेश से जुड़े 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
प्रश्न: कौन सी ऐसी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है ?
उत्तर: इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है-
प्रश्न – हाल ही में केंजाबुरो का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर- लेखक।
प्रश्न – स्विस फर्म IQAir की हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित देश कौनसा है ?
उत्तर- चाड।
प्रश्न – हाल ही में अभ्यास ‘ला परोस’ के तीसरे संस्करण का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है ?
उत्तर- भारत।
प्रश्न – G20 देशों के शिक्षा कार्य समूह की दूसरी बैठक हाल ही में कहाँ हुई है ?
उत्तर- अमृतसर
alternet gk for
GK Questions
Who is the Father of our Nation? …
Who was the first President of India? …
Who is known as Father of Indian Constitution? …
Which is the most sensitive organ in our body? …
Giddha is the folk dance of? …
Who was the first Prime Minister of India? …
Which is the heavier metal of these two? …
Who invented Computer?
- महात्मा गांधी को हमारे राष्ट्रपिता के रूप में जाना जाता है।
- डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे।
- डॉ बीआर अम्बेडकर को भारतीय संविधान के पिता के रूप में जाना जाता है।
- त्वचा को हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील अंग माना जाता है।
- गिद्दा भारतीय राज्य पंजाब का एक लोक नृत्य है, जो मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा किया जाता है।
- जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे।
- सोने और चांदी में से सोना सबसे भारी धातु है।
- कंप्यूटर का आविष्कार किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं किया गया था, बल्कि यह समय के साथ कई व्यक्तियों के योगदान का परिणाम था। कंप्यूटिंग के कुछ सबसे उल्लेखनीय अग्रदूतों में चार्ल्स बैबेज, एडा लवलेस, एलन ट्यूरिंग, जॉन अटानासॉफ़ और जॉन वॉन न्यूमैन शामिल हैं।
प्रश्न: कौन सी ऐसी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है ?
उत्तर : अंडा