Indian Army Agniveer Rally 2022 -23 | आर्मी अग्निवीर 25000 पदों पर हाेगी सीधी रैली भर्ती

joinindianarmy.nic.in

Army Agniveer Bharti 2022 योग्य एवं प्रतिभाशाली 10वीं 12वीं पास अभ्यार्थी भारतीय सेना की ऑफिशल वेबसाइट पर 1 जुलाई 2022 से Army Agniveer Rally Registration Form प्रस्तुत कर सकते हैं। सेना पहले चरण में 25 हजार अग्निवीर जवानों का चयन करेगी। आर्मी भर्ती 2022 से जुड़ी विभागीय विज्ञापन एवं रैली तिथि के बारे में इस लेख पर अवलोकन कर सकते हैं। 

Indian Army Agniveer Rally से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे अवलोकन कर लें। इसके अलावा Indian Army Soldier Bharti नोटिफिकेशन अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।Indian Army Agniveer Rally Bharti 2022 NotificationArmy Agniveer Bharti 2022 Details

विभाग का नाम भारतीय सेनाइंडियन आर्मी इंडिया लिमिटेड सरकारी योजना अग्निपथ भर्ती योजना पद का नाम अग्निवीर कुल पद 25000 पद

वेतनमान 30000 – 40000

अधिसूचना आर्मी अग्निवीर रैली भर्ती नौकरी स्तर राष्ट्रीय स्तर सेवाकाल 4 वर्ष

Read more  CG Hostel Warden Bharti 2023-24 : छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

श्रेणीडिफेंस जॉबरजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइनपरीक्षा मोड ऑफलाइन

भाषा हिंदी नौकरी स्थानसंपूर्ण भारत

विभागीय वेबसाइट joinindianarmy.nic.in

Army Agniveer Rally Notification 2022 Details

पद का नाम पदों की संख्या

1. अग्निवीर 25000कुल पद

25000Indian Army Agniveer Rally Eligibilityशैक्षिक योग्यता10वीं / 12वीं पासआयु सीमा17 – 23आयु में छूटमानदंडों के अनुसारआयु

Indian Army Agniveer Salaryसैलरी :- भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती योजना के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का अग्निवीर पदों पर चयन होगा उन अभ्यार्थियों को शासन द्वारा 30000 – 40000 रुपया प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन की जांच कर लेवे।

Army Agniveer Rally Bharti Application Feesआवेदन शुल्क – अग्निवीर आर्मी रैली भर्ती 2022 के लिए Army Agniveer Rally Online Form प्रस्तुत करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट भारतीय सेना द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

वर्ग का नाम

शुल्क सामान्य-ओबीसी-एससी / एसटी- nil

Read more  Cg higher education department vacancy 2023

Indian Army Agniveer Rally Datesअधिसूचना दिनांक20/06/2022आवेदन शुरू तिथि01/07/2022अंतिम तिथि30/07/2022स्थितिजारी

How To Apply Army Agniveer Rally Online Formऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया – भारतीय सेना के अंतर्गत इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले संपूर्ण भारत के प्रतिभाशाली अभ्यर्थी आर्मी अग्निवेश रैली भर्ती फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करें:-

सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी अवलोकन कर लेवे

उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन हो गया होगा मुख्य पृष्ठ पर Indian Army Agniveer Online Form लिंक पर क्लिक करें

अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा

आर्मी अग्निवीर रैली भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें

Read more  CG SI Mains Syllabus 2023 | छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टr मेंस सिलेबस PDF

अंत में सबमिट करने के बाद Agniveer Army Rally Application Form का प्रिंट आउट कर ले

Army Agniveer Jobs Required Documents

आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

2. पहचान पत्र

3. जाति प्रमाण पत्र

4. निवास प्रमाण पत्र

5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र

6. पासपोर्ट साइज फोटो

7. पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र

Indian Army Agniveer Selection Process

चयन प्रक्रिया – भारतीय सेना द्वारा सभी अभ्यर्थियों का नीचे दर्शित इवेंट आयोजित किया जावेगा। भारतीय सेना अग्निवीर रैली 2022 सिलेक्शन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए

विभागीय अधिसूचना जांच कर लेवे :-» शारीरिक मापदंड» शारीरिक दक्षता परीक्षा» लिखित परीक्षा» मेडिकल टेस्ट» दस्तावेज सत्यापनअग्निवीर इंडियन आर्मी रैली चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Agniveer Army Rally Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवेमहत्वपूर्ण उपयोगी लिंकविभागीय विज्ञापन» Click Here

रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top