आईएएस इंटरव्यू हमेशा से सुर्खियों में रहता है और रहा है इसमें हमेशा उम्मीदवार के दिमाग को भ्रमित करने वाला प्रश्न पूछा जाता है दरअसल वह उम्मीदवार के कठिन समय में निर्णय लेने के लिए पहचान की जाती है जिसमें कभी-कभी डबल मीनिंग प्रश्न भी पूछे जाते हैं जोकि यदि आप नहीं समझ पाए तो गुस्से से लाल भी हो सकते हैं आइए देखते हैं कुछ इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर..

सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है ?

जवाब: वह आदमी दिन में नहीं रात में सोएगा।

सवाल : अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा ?

जवाब: लाल पत्थर नीले समुद्र में डूब जाएगा और गिला हो जाएगा।

सवाल : क्या ऐसी कोई जगह है जहां दिन और रात एक साथ देखने को मिल सकता है ?

जवाब: धरती के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा मुमकिन है। जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं। इसका वीडियो यूट्यूब पर भी मौजूद है।

सवाल : लोहा कैसे बनता है?

Read more

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top