आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
सवाल था केवल 2 का यूज करके 23 कैसे लिख सकते हैं? तो इसका जवाब ये रहा 22+2/2 हो गया 23 हमें पता है आपमें से कई लोग इसका जवाब जानते होंगे। कई बार आईएएस के इंटरव्यू के दौरान ऐसे ट्रिकी प्रश्न पूछे जा चुके हैं, जिनका जवाब देना प्रतियोगी के लिए बेहद मुश्किल हो जाता है।