daily current affairs quiz today 3rd october 2024 questions with answers in hindi
Daily Current Affairs, 3 October 2024: इजरायल की खुफिया एजेंसी का नाम बताइए? आज का करेंट अफेयर्स क्विज
WhatsApp IconJoin WhatsApp Group
Telegram IconJoin Telegram Group

3rd October Daily Current Affairs Today in Hindi:

यहां आपके लिए 10 सवाल और उनके जवाब हैं। यह सवाल हाल फिलहाल की अलग-अलग घटनाओं पर आधारित हैं और हर प्रश्न के साथ ऑप्शन के अलावा उनका जवाब भी दिया है। यहां पर देखिए आज, 3 अक्टूबर का करेंट अफेयर्स क्विज। इन सभी सवालों की मदद से आप अपना ज्ञान बढ़ाने के साथ अपनी करेंट अफेयर्स की जानकारी भी टेस्ट कर सकते हैं।

जापान के नए प्रधानमंत्री

जापान के नए प्रधानमंत्री

1. जापान के नए प्रधानमंत्री कौन हैं, जिन्होंने फुमियो किशिदा की जगह ली है?
A शिगेरू इशिबा
B मिन आंग ह्लेन
C. ताकेशी इवाया
सही उत्तर – A2. इंदिरा गांधी और उनके चार कैबिनेट मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप में कब गिरफ्तार किया गया था?
A. 5 अक्टूबर, 1977
B. 3 अक्टूबर, 1975
C. 8 अक्टूबर, 1977
सही उत्तर – A

Read more  General Knowledge Quiz

इजरायल की खुफिया एजेंसी

इजरायल की खुफिया एजेंसी

3. इस्राइल की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?
A. आईएसआई
B. मोसाद
C. साआईए
सही उत्तर – B

4. कौन हैं भारतीय आर्मी चीफ जिन्होंने कहा कि मणिपुर में ना ही बॉम ड्रोन का इस्तेमाल हुआ और न ही घुसपैठी आए?
A) उपेंद्र द्विवेदी
B) मनोज पांडे
C) अनिल चौहान
सही उत्तर – A

स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत कब हुई?

स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत कब हुई?

5. भारत में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
A. 2014
B. 2019
C. 2024
सही उत्तर – A6. प्रशांत किशोर की नई पार्टी का नाम क्या है?
A. जन स्वराज पार्टी
B. जन सुराज पार्टी
C. जन अधिकार पार्टी
सही उत्तर – B

Read more  150 सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर 150 GK Question in Hindi 2023 cg vyapam gk

जमैका के पीएम की भारत यात्रा

जमैका के पीएम की भारत यात्रा

7. जापान की संसद ने किन्हें अपना प्रधानमंत्री चुना?
A) योशिहिको नोडा
B) फूमियो किशिदा
C) शिगेरू इशिबा
सही उत्तर – C8. कौन हैं जमैका के पीएम, जो पहली द्विपक्षीय यात्रा पर भारत आए?
A) कामिना जॉनसन-स्मिथ
B) एंड्रयू होलनेस
C) फेवल विलियम्स
सही उत्तर – B

भारत-बांग्लादेश टेस्ट

भारत-बांग्लादेश टेस्ट

9. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप की। भारत ने घर में लगातार कौन सी टेस्ट सीरीज जीती है?
A) 16वीं
B) 17वीं
C) 18वीं
सही उत्तर – C10. सितंबर में GST कलेक्शन बढ़कर कितने लाख करोड़ के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा?
A) 1.73
B) 1.77
C) 1.99
सही उत्तर – A

Read more  हिन्दी प्रश्नोत्तर 20 questions from Hindi subject

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top