3rd October Daily Current Affairs Today in Hindi:
यहां आपके लिए 10 सवाल और उनके जवाब हैं। यह सवाल हाल फिलहाल की अलग-अलग घटनाओं पर आधारित हैं और हर प्रश्न के साथ ऑप्शन के अलावा उनका जवाब भी दिया है। यहां पर देखिए आज, 3 अक्टूबर का करेंट अफेयर्स क्विज। इन सभी सवालों की मदद से आप अपना ज्ञान बढ़ाने के साथ अपनी करेंट अफेयर्स की जानकारी भी टेस्ट कर सकते हैं।
जापान के नए प्रधानमंत्री
1. जापान के नए प्रधानमंत्री कौन हैं, जिन्होंने फुमियो किशिदा की जगह ली है?
A शिगेरू इशिबा
B मिन आंग ह्लेन
C. ताकेशी इवाया
सही उत्तर – A2. इंदिरा गांधी और उनके चार कैबिनेट मंत्रियों को भ्रष्टाचार के आरोप में कब गिरफ्तार किया गया था?
A. 5 अक्टूबर, 1977
B. 3 अक्टूबर, 1975
C. 8 अक्टूबर, 1977
सही उत्तर – A
इजरायल की खुफिया एजेंसी
3. इस्राइल की खुफिया एजेंसी का नाम क्या है?
A. आईएसआई
B. मोसाद
C. साआईए
सही उत्तर – B
4. कौन हैं भारतीय आर्मी चीफ जिन्होंने कहा कि मणिपुर में ना ही बॉम ड्रोन का इस्तेमाल हुआ और न ही घुसपैठी आए?
A) उपेंद्र द्विवेदी
B) मनोज पांडे
C) अनिल चौहान
सही उत्तर – A
स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत कब हुई?
5. भारत में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
A. 2014
B. 2019
C. 2024
सही उत्तर – A6. प्रशांत किशोर की नई पार्टी का नाम क्या है?
A. जन स्वराज पार्टी
B. जन सुराज पार्टी
C. जन अधिकार पार्टी
सही उत्तर – B
जमैका के पीएम की भारत यात्रा
7. जापान की संसद ने किन्हें अपना प्रधानमंत्री चुना?
A) योशिहिको नोडा
B) फूमियो किशिदा
C) शिगेरू इशिबा
सही उत्तर – C8. कौन हैं जमैका के पीएम, जो पहली द्विपक्षीय यात्रा पर भारत आए?
A) कामिना जॉनसन-स्मिथ
B) एंड्रयू होलनेस
C) फेवल विलियम्स
सही उत्तर – B
भारत-बांग्लादेश टेस्ट
9. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप की। भारत ने घर में लगातार कौन सी टेस्ट सीरीज जीती है?
A) 16वीं
B) 17वीं
C) 18वीं
सही उत्तर – C10. सितंबर में GST कलेक्शन बढ़कर कितने लाख करोड़ के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा?
A) 1.73
B) 1.77
C) 1.99
सही उत्तर – A