छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में नाम कैसे चेक करें Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana Me Name Check Kaise Kare

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता के लिए नई लिस्ट जारी

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता योजना की नई लिस्ट कैसे देखें ?

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम कैसे चेक करें : छतीसगढ में बेरोजगारों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है इसी हालात को देखते हुए छतीसगढ सरकार ने राज्य के सभी शिक्षित बरोजगार युवको युवतिओं के लिए (छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता योजना) चालु किया है जिसमे बरोजगार युवक तथा युवतियों को 1000 से 2500 हर महीने बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है ।

जिससे छतीसगढ राज्य के युवक युवतिओं को अपना जेब खर्च मिला जायगा साथ ही कापी किताब लेने के लिए पैसा मिल जायगा | छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता योजना योजना का लाभ छतीसगढ के जितने भी युवक 12 वी कक्षा के बाद स्नातक की पढाई पूरी कर ली है वे सभी ले सकते है। इस योजना में आवेदन करने वाला युवक किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं रहना चाहिए। ना ही कोई प्राइवेट जॉब में होनी चाहिए  ना ही उनके घर में कोई जॉब में होना चाहिए

आप लोग बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर लेते है मगर लिस्ट में नाम है या नहीं है कैसे देखते है इसके बारे में पता नहीं होता है। आज हम आपको बेरोजगारी भत्ता के लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते है इस योजना का लाभ 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के सभी युवक युवतिया लाभ ले सकते है। अगर भी बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन किया है और लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप इस आर्टिकल का अवलोकन करके घर बैठे आसानी से देख सकते है तो आइये बिना देरी शुरू करते है।

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम कैसे चेक करें ?

सबसे पहले आपको बताना चाहता हूं यदि आपका रोजगार पंजीयन 2 बार हुआ है तभी आपका नाम लिस्ट में रहेगा

  • सबसे पहले आपको बेरोजगारी भत्ता लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए छतीसगढ राज्य www.exchange.cg.nic.in के वेबसाइट पर जाना होगा या सीधे वेबसाइट पर जाने के लिएइस लिंकका उपयोग करे।
  • इस प्रकार आपके मोबाइल या कम्प्यूटर पर वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपके स्क्रीन पर State  District  Qualification Subjects  का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे भरने के बाद SUBMIT करने के बाद आपके सामने लिस्ट खुल जायगा |
  • इस लिस्ट में आपन अपना नाम देख सकते है
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन घर बैठे बेरोजगारी भत्ता लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।
Read more  छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑफिसियल वेबसाइट खुल गया Apply Now / techedu.cg.nic.in/bhatta/Home.aspx

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट http://www.exchange.cg.nic.in/exchange/SQualification.jsp?empjs=C को ओपन करना होगा इसके बाद आप अपना qualification डाल के नाम चेक कर सकते है

निचे दिए गये link में Click कर के आप अपना नाम देख सकते है, यदि ओपन नहीं होगा तो बाद में TRY करना | क्योकि बहुत लोग देख रहे है तो सर्वर डाउन हो जाता है

Online CheckClick Here
Online लिंकClick Here
http://www.exchange.cg.nic.in/exchange/SQualification.jsp?empjs=C

इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में स्टेप by स्टेप बताया गया है जिसका आप अवलोकन करके मोबाइल से बेरोजगारी भत्ता लिस्ट देख सकते है।

मेरे से पूछे जाने वाले प्रश्न –

  1. छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता की उम्र सीमा क्या है – 18-35 वर्ष
  2. वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए – 2,50,000
  3. 12 पास वाले apply कर सकते है लेकिन उनका रोजगार पंजीयन 2 बार हुआ होना चाहिए + 18 साल उम्र से अधिक होनी चाहिए
  4. छग का मूल निवासी होना चाहिये
  5. बहुत लोग मुझसे पूछते है क्या 1 घर में सिर्फ 1 व्यक्ति को मिलेगा भत्ता – हा जी घर के एक सदस्य को बस मिलेगा – बेरोजगारी भत्ता
  6. छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आपके बैंक खाता में आयगा पैसा प्रतिमाह

चुनाव का समय है चुनाव जितने के लिए सरकार कुछ भी कर सकती है 2023 में

संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय हर 6 माह में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अभी भी बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिये पात्र हैं या अपात्र हो गये हैं । अपात्र हितग्राहियों को नोटिस जारी कर और सुनवाई के पश्चात् अपात्र होने की स्थिति में उनका बेरोजगारी भत्ता बंद करने का आदेश संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय पारित करेंगे तथा उन्हें बेरोजगारी भत्ते की राशि प्रदाय करना बंद कर दिया जाएगा ।

जिन लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जाएगा उन सभी व्यक्तियों को कौशल विकास प्रशिक्षण का ऑफर दिया जाएगा। कौशल विकास प्रशिक्षण के पश्चात् उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता की जाएगी और यदि वे कौशल विकास प्रशिक्षण में भाग लेने से इनकार करते हैं या ऑफर किया गया रोजगार स्वीकार नहीं करते हैं तो उनका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा ।

  • एक परिवार से एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, यदि किसी परिवार के किसी व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है तो दूसरा व्यक्ति अपात्र होगा । 
  • आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य को केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी संस्था अथवा स्थानीय निकाय में चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी को छोड़कर अन्य नौकरी होने पर ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होगा ।
  • यदि आवेदक को स्वरोजगार या शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में किसी नौकरी का ऑफर दिया जाता है, परंतु आवेदक ऑफर स्वीकार नहीं करता है तो ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होगा ।
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और संसद या राज्य विधानसभाओं के पूर्व या वर्तमान सदस्यों, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
  • पेंशनभोगी जो 10,000 रूपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन प्राप्त करते हैं के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे ।
  • वे परिवार जिन्होंने पिछले असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरा हो उनके परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे ।
  • इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट और पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत आर्किटेक्ट के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे ।
Read more  CG Mahtari Vandan Yojana Direct Money Check Link 2024

CG बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023

छतीसगढ सरकार की वेबसाइट www.exchange.cg.nic.in/exchange को ओपन करके बेरोजगारी भत्ता के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है।

निचे वेबसाइट का फोटो देख सकते है

छत्तीसगढ़बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम कैसे चेक करें

berojgari bhatta me apna naam kaise check kare

यदि आप भी छत्तीसगढ़  बेरोजगारी भत्ता 2023 के लिए पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे दी गए Step को फॉलो करें

  • सबसे पहले सेवा आयोजन विभाग छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। – http://www.exchange.cg.nic.in/exchange/
  • उसके बाद आप “Candidate Registration” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसके अंदर आपको सही जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
  • जिसमे आपको पूरा फॉर्म भरना है
  • आवेदक को अपनी सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
Read more  cg syllabus completion target 1to12 hindi pdf
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करे
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे करे

ऑनलाइन apply link – http://www.exchange.cg.nic.in/exchang

यह yojana 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी

निर्देश – जनपद पंचायत व नगरीय निकायों में जमा होंगे व फॉर्म भी वही मिलेगा | आवेदन फॉर्म अप्रैल माह से, यदि आपके पास डाकुमेंट नहीं है तो बना लो क्योकि हर माह 2500 मिलेगा | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा

  • आवेदक को इंटरव्यू के लिए में बुलाया जाएगा।
  • इंटरव्यू में आवेदक को शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड , रोजगार पंजीयन नंबर ,आय प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना होगा।
  • प्रतिवर्ष आवेदक को अपना आवेदन रिन्यूअल कराना होगा।

अप्रैल माह में ऑफ़लाइन आवेदन करना है |

छ.ग. सरकार ने ऑनलाइन पंजीकरण चालू किया था | लेकिन सरकार की वेबसाइट डाउन होने के कारन यह ONLINE/ Offline कर दिया गया है लेकिन आप लोग अप्रैल माह से ऑफ़लाइन आवेदन करना है |

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 हेतु योग्यता

क्या आप भी बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ के लिए आवेदन करना चाहता है ? यदि आप का उत्तर हाँ है तो निचे दी गयी पात्रता की शर्तो को अवश्य पढ़ें:

आवेदक का रोजगार पंजीयन होना आवश्यक है यदि रोजगार पंजीयन नहीं हुआ है तो अपने जिले के रोजगार कार्यालय में जा के पंजीयन करवा ले | 2 साल पहले पंजीयन वाले को मिलेगा फायदा

आवेदक 12वीं पास या graduation & post graduation इनमे से कोई भी में पास हो

छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना चाहिए।

आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष तक ही होनी चाहिए।

आवेदक या सके परिवार की कुल आय 2.50 लाख रूपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदक किसी प्रकार की नौकरी / जॉब पर कार्यरत ना हो।

जिनके घर में कोई भी प्राइवेट जॉब में है तो उनको बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलेगा |

छतीसगढ में बेरोजगारी भत्ता कितना मिलेगा ?

छतीसगढ के बेरोजगारो को 1000 से 2500 रूपए हर महीने बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन कैसे करे – Click Here

यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेट करे

4 thoughts on “Chhattisgarh Berojgari Bhatta Yojana Me Name Check Kaise Kare छतीसगढ बेरोजगारी भत्ता में अपना नाम कैसे चेक करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top