top computer gk question vyapam exam हेतु कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्न
Que 1 आधुनिक कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है ?
Ans -एलन ट्यूरिंग
Que 2 माइक्रो कम्प्यूटर की शुरुआत किस पीढ़ी से हुई ?
Ans -चतुर्थ पीढ़ी
Que 3 ट्रैकबॉल तथा बारकोड रीडर है –
Ans -इनपुट डिवाइस
Que 4 कम्प्यूटर में मॉडेम किससे जुड़ा होता है ?
Ans -टेलीफोन लाइन
Que 5 कम्प्यूटर में पहला ग्राफिकल वेब ब्राउजर कौन सा है ?
Ans -मोजाइक
Que 6 कम्प्यूटर में रीसायकल बिन (Recycle Bin ) का मुख्य कार्य क्या होता है ?
Ans -नष्ट की हुई फाइल को स्टोर करना
Que 7कम्प्यूटर में एचटीटीपी(HTTP) का पूर्ण रूप क्या होता है ?
Ans -हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल Que 8 विंडोज XP को विंडोज 7 में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
Ans -अपग्रेड
Que 9 वेबसाइट का एड्रेस किसे कहा जाता है ?
Ans -URL
Que 10 कम्प्यूटर को शटडाउन करने के लिए कीबोर्ड पर किस शार्ट कट की का प्रयोग होता है ?
Ans -ALT + F4
Que 11 ऐसा सॉफ्टवेयर जो कम्प्यूटर के लिए खतरनाक होता है उसे क्या कहते है ?
Ans -मालवेयर
Que 12 कम्प्यूटर में सबसे तेज मेमोरी कौन सी होती है ?
Ans -रजिस्टर
Que 13 भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर कौन सा है ?
Ans -सिद्धार्थ
Que 14 MS Word 2010 डॉक्युमेंट का एक्सटेंशन क्या होता है ?
Ans -.docx
Que 15 कम्प्यूटर में इन्टरनेट ब्राउजर को लोकेशन पर कनेक्ट करने में किसका प्रयोग किया जाता है ?
Ans -यु. आर. एल. (URL )
Que16 असेंबली भाषा मे लिखे जाने वाले प्रथम ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
Ans- यूनिक्स
Que17 भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
Ans-बॉस
Que18 हाई लेवल लेंगेवेज को मशीन लेंग्वेज में बदलता है और पूरे प्रोग्राम को एक साथ बदलता है ?
Ans कम्पाइलर
Que19 TCP का विकास किसने किया –
Ans- विन्ट सर्फ एवं बॉब काहन
Que20 HTML का पूरा नाम है ?
Ans- हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
Que 21 MPG किस तरह के फाइलों का फाइल एक्सटेंशन है –
Ans -वीडियो
Que 22 इंटरनेट पर एकल डाक्यूमेंट को कहते है ?
Ans – वेबपेज
Que 23 कंप्यूटर पेरिफेरल का तात्पर्य है –
Ans – कंप्यूटर से जोड़ा गया डिवाइस
Que 24 एक किलोबाइट के बराबर होता है –
Ans – 1024 बाईट
Que 25 एक उच्च गुणवत्ता वाली CAD में प्रणाली में किसका इस्तेमाल ड्रॉइंग ,ग्राफ्स की प्रंटिंग के लिए करती है
Ans डिजिटल प्लॉटर
Que 26 एक सिलिकॉन चिप पर ट्रांज़िस्टरों ओर अन्य उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते है
Ans – इंटीग्रेटिड सर्किट
Que 27 एक वर्कशीट का रेंज है – सेल का एक समूह
Que 28 MS एक्सेल में कोई फार्मूला किस चिन्ह से सुरु होता है – = (बराबर )
Que 29 एक्सटेंडेड बीडीसी में कुल कितने कैरेक्टर निरूपित किये जा सकते है – 256
MS एक्सेस एक प्रोग्राम है – डाटा बेस
Que 30 MS डॉस में कितने प्रकार के आदेश होते है – दो
Que 31 यह प्रोसेसर मेमोरी एवं अन्य इकाइयों को आपस में जोड़ती है
Ans -डाटा बेस
Que 32 यूजर प्रोग्राम कहलाता है
Ans -सोर्स प्रोग्राम
Que 33 ई -मेल का पूरा नाम है –
Ans -इलेक्ट्रॉनिक मेल
Que 34 WLLका पूरा नाम है –
Ans -वायरलेस इन लोकल लूप
Que 35 MS paint में बनने वाली फाइलों की एक्सटेंशन है –
Ans – .bmp
Que 36 UNIVAC है –
Ans -यूनिवर्सल आटोमेटिक कम्प्यूटर
Que 37 फ्लापी डिस्क का उपयोग किया जाता है –
Ans -सूचना स्टोर करने के लिए
Que 38 फ्लापी डिस्क का अविष्कार किसने किया –
Ans -एलान शोगार्ट
Que 39 इलेक्ट्रॉनिक्स एनालॉग कम्प्यूटर का प्रयोग कब प्रारम्भ हुआ –
Ans -1950
Que 40 बेसिक भाषा का विकास किसने किया –
Ans -बिल गेट्स
Que 41 ब्लू जीन है –
Ans -सुपर कम्प्यूटर
Que 42 कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है –
Ans -2 दिसम्बर
Que 43 किसी प्रोग्राम को बंद करने के लिए किस की का प्रयोग किया जाता है –
Ans -Alt +F 4
Que 44 प्रोसेसिंग का कार्य जिस डिवास में होता है उसे कहते है-
Ans -सेन्ट्रलप्रोसेसिंग यूनिट
Que 45 किसी विंडो में कितने स्कॉरलर का प्रयोग कर सकते है
Ans – दो
Que 46 PDF का full form होता है
Ans -portable document format
Que -47 संसार का प्रथम सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया है
Ans – सीआरसी
Que 48 BIOS का full form होता है
Ans- basic input output system
Que 49 इनपुट आउटपुट डिवाइस दोनों होता है
Ans – मॉडेम