CG SI Mains Syllabus 2023 | छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टR मेंस सिलेबस PDF

WhatsApp IconJoin WhatsApp Group
Telegram IconJoin Telegram Group

सीजी पुलिस SI Mains Official Syllabus 2023 सीजी सब इंस्पेक्ट मेंस सिलेबस सूबेदार / उपनिरीक्षक संवर्ग / प्लाटून कमाण्डर हेतु चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ SI का ऑफिसियल सिलेबस क्या है

CG Police SI Mains Syllabus – Chhattisgarh Police Department has released Chhattisgarh Police Sub Inspector Mains Syllabus for Chhattisgarh Police Sub Inspector Mains Exam! It is a big and happy thing for the youth of Chhattisgarh. In this post, we will provide you information related to CG Sub Inspector Mains Exam Pattern 2023, so that you can get good marks in the Chhattisgarh Police Sub Inspector Recruitment 2023 exam, according to this post, you can succeed in this CG Sub Inspector 2023 exam. Understand the CG Police Sub Inspector Mains Syllabus very well. Along with this, we will also provide you all the information related to CG Police si Sub Inspector Syllabus 2023!

CG Police SI मेंस Syllabus PDF: छत्तीसगढ़ पुलिस सूबेदार मेंस सिलेबस हिंदी में, एग्जाम पैटर्न 2023

cg si mains syllabus in hindi pdf download

फ्री नोट्स – Join Telegram Channel Click Here

CG SI Syllabus in Hindi PDF Download

Cg main question paper old

  • विभाग का नाम (Name Of Department) :- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग
  • पद का नाम (Name Of Posts):- सब इंस्पेक्टर (SI)
  • पदों की संख्या (Number Of Posts) :- 975
  •  
  • मुख्य लिखित परीक्षा हेतु निर्देश

1. हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता

  • यह परीक्षा 200 अंको की होगी तथा अवधि 02 घंटे की होगी । 
  • हिंदी के लिए 125 अंक तथा अंग्रेजी के लिए 75 अंक होंगे। 
  • विशेष – यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी ।

2. सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन

  • यह परीक्षा 200 अंको की होगी तथा अवधि 03 घंटे की होगी ।
  • विशेष – यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी ।

3. एप्टीट्यूड टेस्ट

  • यह परीक्षा 200 अंको की होगी तथा अवधि 02 घंटे की होगी । 
  • विशेष – यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी।

4. विज्ञान (गणित, भौतिक और रसायन) परीक्षा

  • यह परीक्षा 200 अंको की होगी तथा अवधि 02 घंटे की होगी ।
  • विशेष – यह परीक्षा केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी, जो उप-निरीक्षक (रेडियो)/(अंगुलचिन्ह)/(प्रश्नाधीन दस्तावेज) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया हो ।

5. कम्प्यूटर विज्ञान की परीक्षा – यह परीक्षा 200 अंको की होगी तथा अवधि 02 घंटे की होगी ।

  • विशेष – यह परीक्षा केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी, जो उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर)/(साइबर क्राइम) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया हो ।
Read more  UIDAI: adhar verify kaise kr sakte h steps to step 2023

4. पृथक चयन सूचियाँ (चतुर्थ चरण)

  • प्रथम चरण में लिखित परीक्षा की प्राप्तांको को जोड़कर कुल तीन पृथक-पृथक मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी।

 जिसमें – 

  1. सूबेदार, उप-निरीक्षक, उप-निरीक्षक (विशेष शाखा ) प्लाटून कमाण्डर पदो के लिए।
  2. उप-निरीक्षक (रेडियों)/(अंगुलचिन्ह)/(प्रश्नाचिन्ह दस्तावेज) पदो के लिए
  3. उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर ) / (साइबर क्राइम) के पदों के लिए ।

विशेष– इसमे विज्ञापित रिक्त पदों के पांच गुना संख्या में अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

नोट :- अंतिम अभ्यर्थी जिस पर 05 गुना संख्या पूर्ण होती है तथा ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने इस अभ्यर्थी से अधिक अथवा बराबर अंक प्राप्त किए है, मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।

अभ्यर्थियों की संख्या भले ही 05 गुना से अधिक हो जाती हो । si जॉब्स

cg si का मुख्य लिखित परीक्षा : एग्जाम पैटर्न मैं 2023 | CG SI Mains Syllabus cgvyapam gk

विषयः हिन्दी एवं इंग्लिश भाषा में दक्षता में

  1. हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषायें
  2. हिन्दी वर्णमाला एवं व्याकरण
  3. पर्यायवाची, विलोम शब्द, एकार्थी शब्द
  4. पाठ्यक्रम
  5. तत्सम एवं तदभव, उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि एवं समास
  6. हिन्दी लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  7. छत्तीसगढ़ की लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  8. त्रुटि से संबंधित अनेकार्थी शब्द
  9. वाक्य संशोधन, कारक, लिंग, वाक्यांशों के लिये शब्द निर्माण
  10. रस, छन्द, अलंकार
  11. हिन्दी के प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  12. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी रचनायें
  13. संक्षिप्तिकरण, वाक्य भेद (रचना एवं अर्थ के आधार पर), शब्द युग्म

काव्य बोध-

काव्य की परिभाषा – भेद, मुक्तक काव्य, प्रबंध काव्य (महाकाव्य, खण्डकाव्य)

अपठित बोध-

  • गद्यांश – शीर्षक, सारांश एवं प्रश्न
  • पद्यांश – शीर्षक, सारांश एवं प्रश्न

ENGLISH

  1. Essay Writing
  2. Hindi to English translation
  3. English to Hindi translation
  4. Tenses, Modals, Articles
  5. Voices, Narration, Prepositions, Clauses

विषय : सामान्य ज्ञान एवं अध्ययन GYan

उम्मीद्वारों को विषयों की सामान्य समझ होनी चाहिये जैसा कि किसी भी विशेष अध्ययन के बिना एक अच्छी तरह से शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षित है। पाठ्यक्रम में निम्नलिखित विषय शामिल हैं :

1. सामान्य विज्ञान – भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान अर्थात आविष्कार और खोजें । वैज्ञानिकों और उनके योगदान, मानव शरीर विज्ञान, रोग और उनके कारण, ईलाज और रोकथाम, आहार और पोषण, आनुवंशिकी, पशु, पौधे, पर्यावरण और पारिस्थितिकी, तत्व और यौगिक, एसिड, बेस और लवण और सम्बद्ध विषय, गति पदार्थ के गुण, प्रकाश, बिजली और अन्य संबंधित विषय ।

2. प्राचीन भारत का सामान्य इतिहास।

3. आधुनिक भारत का सामान्य इतिहास।

4. स्वतंत्रता के पश्चात् भारत

भारत का एकीकरण – जूनागढ़, हैदराबाद, गोवा और कश्मीर का विलय । भारत-पाक युद्ध, कारगिल युद्ध, चिपको आंदोलन, राज्यों का पुनर्गठन। जनगणना, भूदान आंदोलन, भारत की अंतरिक्ष में भूमिका ISRO, श्वेत क्रांति, हरित क्रांति, सूचना क्रांति, भारत का न्यूक्लियर कार्यक्रम, योजना आयोग/नीति आयोग।

Read more  कुल 1098 पद बंपर भर्ती राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर सरगुजा छ०ग०

5. भूगोल – भारत के क्षेत्र, मानसून और जलवायु, फसलें, भारतीय शहर और स्थान, प्रमुख बंदरगाह, खनिज, उद्योग, बिजली संयंत्र, वन और वन्यजीव, राष्ट्रीय उद्यान, भारत में जनसंख्या विवरण और अन्य संबंधित विषय ।

6. अर्थशास्त्र – भारत में कृषि, औद्योगिक विकास, ग्रामीण विकास, मूल्य नीति, मुद्रास्फीति, जनसंख्या और गैर-रोजगार, समस्यायें, आयात और निर्यात, पंचवर्षीय योजना, आर्थिक संगठन भारत एवं विश्व और संबंधित विषय।

7. भारतीय राजनीति – भारतीय संविधान, नागरिकता, चुनाव, संसद और राज्य विधायिकायें, कार्यकारी, न्यायिक प्रणाली, स्थानीय स्वशासन, केन्द्र-राज्य संबंध, विदेश नीति और अन्य संबंधित विषय ।

8. सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स- विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीनतम विकास, भारतीय कला और संस्कृति, खेल, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन, पुस्तकें और लेखक, भारत और उसके पड़ोसी देश, वर्तमान भारत और अन्य संबंधित विषय।

9. छत्तीसगढ़ का राजनैतिक इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन।

10. छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ, कला एवं संस्कृति, त्यौहार, व्यंजन, शासकीय सांस्कृतिक महोत्सव, लोकनृत्य, लोकगीत एवं खेलकूद ।

11. स्वतंत्रता के पश्चात् छत्तीसगढ़ का आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, औद्योगिक समग्र विकास

12. छत्तीसगढ़ का भूगोल – नदी, जंगल, पहाड़ एवं पर्यटन स्थल।

13. छत्तीसगढ़ में उद्योग, कृषि, व्यापार एवं वाणिज्य।

14. छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण व्यक्तित्व एवं उनका योगदान।

15. सामाजिक उत्तरदायित्व

  • • मानव अधिकार
  • • यातायात के नियम
  • • राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे
  • • प्रदूषण एवं जलवायु परिवर्तन
  • वन्यजीव संरक्षण

विषय – विषयः ऐप्टीटयूड Questions टेस्ट

पाठ्यक्रम (प्रश्नों का प्रकार )

1. सादृश्य (Anology) – शब्दार्थ और आलंकारिक सादृश्य, अक्षर और संख्या प्रतीकात्मक/संख्या, छवियाँ और अर्थ – आधारित

2. कोडिंग/डिकोडिंग अक्षर स्थानांतरण द्वारा कोडिंग डिकोडिंग, सादृश्य और शब्दों द्वारा कोडिंग

3. वर्गीकरण (Classification) – शब्दार्थ और आलंकारिक वर्गीकरण/प्रतीकात्मक

4. श्रृंखला (Series) – सामान्य ज्ञान के आधार पर शब्दार्थ, आलंकारिक, संख्या और मिश्रित श्रृंखला और श्रृंखला

5. ऑर्डर रैंकिंग – दिये गये आंकड़ों से क्रम और रैंकिंग का क्रम पूछा जायेगा

6. दिशा और दूरी – नेटवर्क, मार्गों और यात्रा की गयी दूरी के आधार पर समस्यायें पूछी जाती हैं

7. अनुपलब्ध संख्यायें – संख्यायें और वर्णमाला आधारित आव्यूह और आरेख

8. वर्णमाला या शब्द परीक्षण – वर्णमाला या शब्द अनुक्रम और शब्द निर्माण, मैट्रिक्स, अव्यवस्थित शब्द, प्रत्यय आदि

9. वेन डायग्राम – वेन डायग्राम, तार्किक (लॉजिक), सिलोगिजम आदि

10. पहेली – डबल लाइन-अप व्यवस्था, परिपत्र व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, रैखिक व्यवस्था आदि

11. डेटा पर्याप्तता – घन और डाइस, अंकगणितीय संचालन आदि-

12. गैर-मौखिक तर्क – पेपर फोल्डिंग, क्यूब्स और डाइस, गिनती के आंकड़े आदि

Read more  Chhattisgarh Labour Inspector ,B.Sc Nursing, Msc Nursing,PET,PPHT Entrance Admit Card

13. मात्रात्मक योग्यता और संख्यात्मक कौशल – संख्या और उनके संबंध, सरलीकरण, दशमलव और भिन्न, अनुपात और समानुपात, प्रतिशतता, औसत (माध्य, मोड, मध्यिका), लाभ और हानि

14. क्वांटिटेटिव ऐप्टीटयूड – सरल और यौगिक, समय और काम, मेंसुरेशन, गति, समय और दूरी, समीकरण

15. तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क – कैलेण्डर, रिश्तों की समस्यायें, लाईन ग्राफ, पाई चार्ट

विषयःSub गणित, भौतिकी और रसायन (PHYSICS, CHEMISTRY MATHS)

PHYSICS

  • 1. Measurements and units
  • 2. Dimensions and area
  • 3. Scalar quantities and elements
  • 4. Waves and oscillations
  • 5. Electrostatics and magnetism
  • 6. Motions and friction
  • 7. Current electricity and electromagnetic waves
  • 8. Work, power and energy
  • 9. Optics
  • 10. Atoms and nuclei
  • 11. Fluids and solids, rigid bodies
  • 12. Electronics
  • 13. Thermodynamics
  • 14. Kinetic theory of gases
  • 15. Gravitation
  • 16. Kinematics
  • 17. Thermal properties
  • 18. Dual nature of matters
  • 19. Communications

CHEMISTRY

  • 1. Structure of Atoms and molecules
  • 2. Solutions and elements
  • 3. Equilibrium
  • 4. Hydrocarbons
  • 5. Electrochemistry
  • 6. State of matters-solid gases and liquids
  • 7. Alcohols, phenols ethers, ketones and carboxylic acid
  • 8. Organic compounds
  • 9. Halogens and aldehydes
  • 10. Surface chemistry
  • 11. Carbohydrates-dyes, Polymers and Bio-molecules
  • 12. Transition elements
  • 13. Nucleic acid, Amino acid and proteins
  • 14. Quantum chemistry
  • 15. Catalysis of organometallic compound

MATHS

  • 1. Relations and functions.
  • 2. Trigonometry.
  • 3. Matrices.
  • 4. Determinants.
  • 5. Continuity and differentiability.
  • 6. Application of derivatives.
  • 7. Integrals.
  • 8. Differential equation.
  • 9. Vector algebra.
  • 10. Three dimensional geometry.
  • 11. Linear programming.
  • 12. Probability.
  • 13. Sets.
  • 14. Relation and function.
  • 15. Complex number and quadratic equation.
  • 16. Limits and derivatives.
  • 17. Statics.
  • 18. Straight line.
  • 19. Sequence and series.
  • 20. Permutation and combination.

विषयः कम्प्यूटर विज्ञान

  1. History and Development of computers
  2. Memory and its types
  3. Fundamental knowledge of windows
  4. Linux, Unix
  5. Concept of file system, MS Office
  6. Fundamentals of world wide web, internet, e-mail and social
  7. media
  8. Basics of encryptionDigital Signature and Hash Value
  9. Networking (LAN, MAN, WAN) Topology
  10. GSM/CDMA/4G/5G Communication
  11. Dark Net and Crypto currency
  12. Virus, Anti-Virus and Malware
  13. Cyber Crimes and Cyber security
  14. Cyber Forensics
  15. Artificial Intelligence (A.I.)
  16. Internet of Things (IOT)
  17. Cloud computing
  18. Etc gk

CG SI Syllabus in Hindi PDF

Click here

छत्तीसगढ़ का सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान CG MCQ Question Answer : Click Now

CGPSC Previous Year Question Paper 2003-2021 click here

ये भी पढ़े :

यदि आप लोगो को हमारा स्टडी मटेरियल (PDF) अच्छा लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp में शेयर जरुर करें. Thank You

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top