ब्रेकिंग – नयी भर्ती जल्द ,GAD ने जारी किया निर्देश ,भर्ती के लिए सभी विभागों को भेजा पत्र
ब्रेकिंग रायपुर – छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागों को पत्र जारी किया गया है जारी पत्र में सभी विभाग के विभाग अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 मई 2023 को दिए गए निर्णय के अनुसार भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। जारी पत्र के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया मैं इस बात का विशेष रुप से उल्लेख किया जाए की उच्चतम न्यायालय सुप्रीम कोर्ट की अंतिम आदेश के अधीन होगी।
सुप्रीम कोर्ट से निर्णय आते ही राज्य सरकार ने अपने उच्चाधिकारियों का मैराथन बैठक कर नियुक्ति एवं चयन प्रक्रिया पर विशेष बैठक लेकर भर्ती प्रक्रिया को मिशन मोड में करने को कहा। ज्ञात हो कि 1 मई 2023 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा 58% आरक्षण को सही बताते हुए अंतरिम निर्णय सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आते ही मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के सभी आला अधिकारियों का बैठक लेकर भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारंभ कराने को कहा था। के बाद ही शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज भर्ती प्रक्रिया के लिए पत्र जारी कर दिया है।