CG Jashpur Eklavya School Bharti 2023 | जशपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर निकली भर्ती

CG Jashpur Eklavya Vidyalaya Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ जशपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 32पदों पर शिक्षक भर्ती

Jashpur eklavya school job vacancy 2023

CG JashpurVACANCY 2023 : छत्तीसगढ़ जिला जशपुर में शिक्षक वेकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला जशपुर द्वारा अतिथि शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।

CG Jashpur Eklavya School Bharti 2023 | जशपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर निकली भर्ती आदर्श आवासीय विद्यालय जिला जशपुर रिक्रूटमेंट 2023 : अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए विभाग ने नोटिस जारी किया है जिसमे बताया गया है हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, विज्ञान, सा. विज्ञान, के विषय में भर्ती निकाली गई है, अतिथि शिक्षक के लिए रिक्त विवरण, आवेदन फॉर्म, आयु सीमा दक्षता, वेतनमान आदि की गहन अध्ययन करके अभ्यर्थी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://Jashpur.nic.in/notice से नोटिफिकेशन देख सकते है. इस अतिथि शिक्षक भर्ती से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि में कोई दिक्कत ना हो. फॉर्म ऑफ़लाइन भरा जायगा

Read more  महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Jashpur जॉब Recruitment 2023

Jashpur eklavya school Bharti 2023 : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला जशपुर शिक्षक पदों के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ने अधिसूचना जारी किए गए है. इच्छुक उम्मीदवार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जशपुर भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन Job Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. योग्य नागरिक इस एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जशपुर नौकरियां 2023 के तहत रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं जिनके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है.

रोजगार पंजीयन होना चाहिए

छत्तीसगढ़ का मूलनिवासी होना चाहिए

जाति प्रमाण पत्र

Read more  Cgvyapam :GK in Hindi General Knowledge in Hindi Samanya Gyan 2023

मूल निवास प्रमाण पत्र

टीईटी प्रमाण पत्र

10+12 अंकसूची

स्नातक अंकसूची

स्नातकोत्तर अंकसूची

बीएड अंकसूची

आवेदन की तिथियां

आवेदन प्रारंभ : 02-05-2023

आवेदन की अंतिम तिथि – 10-05-2023 को है

आयु सीमा

18 से 40 वर्ष

सैलरी

30,000 से 38,100 तक

स्थान

जशपुर

रिक्त पदों का विस्तृत विवरण

पद      संख्या      शिक्षक

total32

योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से. स्नातक एवं बी.एड. B.ed (tgt & pgt)

आवेदन कैसे करे 

इसके लिए आप आफिसियल Notification देखे – आवेदन फॉर्म pdf में दिया गया है

अभ्यार्थी अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए दिनांक 10/05/2023 तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/ के माध्यम से भेज सकते है। पता Notification pdf में दिया गया है 

चयन प्रक्रिया –

जिला स्तरीय चयन समिति गठित कर चयन की प्रक्रिया पूरी की जावेगी |

ये भी पढ़े –

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Q. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला जशपुर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

Read more  GK GS महत्वपूर्ण प्रश्न

Ans – फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10-05-2023 तक है

Q. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला जशपुर भर्ती का सैलरी कितना है?

Ans – 38.000 रुपये है

Q. छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला दंतेवाड़ा School भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

Ans – उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफ़ लाइन आवेदन कर सकते हैं

Q. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला जशपुर भर्ती के लिए कितना उम्र होना चाहिए

Ans – 18 से 40 वर्ष

Q. छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है

ans – हा कर सकते है

Jashpur school teacher vacancy 2023 | Jashpur atmanand school teacher bharti 2023

Jashpur atithi shikshak evam chatrawas adhikshak bharti 2023 notification

यदि आपका का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top