CG NAGAR SENA HOMEGUARD VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में 2215 होमगार्ड नगर सैनिक की वेकेंसी

छत्तीसगढ़ नगर सेना के स्वयंसेवी नगर सैनिकों के रिक्त पदों की पूर्ति छ०ग० शासन, गृह विभाग, मंत्रालय रायपुर के पत्र कमांक एफ 13-11/दो-गृह/न० से०/09 दिनांक 07.09.2011 के द्वारा “होमगार्ड के स्वयंसेवी सैनिकों की भर्ती एवं पदोन्नति हेतु प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में एवं निम्न संशोधनों के अनुक्रम में (1) छ०ग० शासन, गृह विभाग, मंत्रालय के पत्र कमांक एफ 13-11/रायपुर/दिनांक 24.07.2013 एवं (2) छ0ग0 शासन, गृह विभाग, मंत्रालय के पत्र कमांक/3229/रायपुर/दिनांक 22.12.2017 के तहत् छ०ग० राज्य के संबंधित जिले के मूल निवासी उम्मीद्वारों से छत्तीसगढ़ नगर सेना की वेबसाईट https://firenoc.cg.gov.in पर दिनांक 10.07.2024 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
CG NAGAR SENA HOMEGUARD VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में 2215 होमगार्ड नगर सैनिक की वेकेंसी

छत्तीसगढ़ में 2215 होमगार्ड नगर सैनिक की वेकेंसी निकालने वाले विभाग का नाम
नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं
SDRF मुख्यालय छत्तीसगढ़

सेक्टर-19, अटल नगर, नवा रायपुर

छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में रिक्त पदों के नाम
होमगार्ड के स्वयंसेवी सैनिकों की भर्ती

छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में होमगार्ड नगर सैनिक की वेकेंसी में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या – 2215 पद

Read more  CG Hostel Warden Bharti 2023-24 : छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

500 स्वयं सेवी नगर सैनिकों के रिक्त पदों हेतु छ०ग० शासन, गृह विभाग मंत्रालय नवा रायपुर का पत्र कमांक एफ 13-18/दो-गृह/न.से./2023 दिनांक 24.01.2024

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी समेकित कार्ययोजना के तहत् छात्राओं के आवासीय संस्थाओं में नियुक्ति हेतु 1715 महिला नगर सैनिकों
छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में वेकेंसी भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
नियमित भर्ती
छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में होमगार्ड नगर सैनिक कीभर्ती के लिए योग्यता
01- सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिये 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा अथवा हायर सेकेण्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

02- अनुसूचित जनजाति के लिए 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

03- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को सामान्य, अ०पि०वर्ग, एवं अनुसूचित जाति के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यार्थियों के लिये 5वीं पास होना आवश्यक है।

शारीरिक अर्हता :-

(क) ऊंचाई 168 से.मी. या उससे अधिक (सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए) 153 से.मी. या उससे अधिक (राजस्व जिले दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोरिया, सरगुजा एवं जशपुर के अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) 158 से.मी. या अधिक (शेष राजस्व जिलों के अनुसूचित जनजाति के पुरुष तथा सभी वर्ग की महिलाओं के लिए)

Read more  Rajmata Smt. Devendra Kumari Singhdeo Government Medical College, Ambikapur open direct recruitment राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर में खुली सीधी भर्ती

(ख) सीना- बिना फुलाए 81 से.मी. (अ.ज.जा. अभ्यर्थियों के लिए 76 से.मी.) तथा फुलाने पर 86 से.मी. (अ.ज.जा. अभ्यर्थियों हेतु 81 से.मी.) अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने पर कम से कम 5 से.मी. का अंतर होना आवश्यक है। इस विषय पर किसी प्रकार का छूट नहीं दी जावेगी। (महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त रहेंगी)

(ग) अभ्यर्थी में नाक नी, फ्लेट फुट ना हो एवं वह शारीरिक रुप से अपंग नही होना चाहिए। यह अर्हता सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी। सभी अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय दृष्टि से योग्य होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में होमगार्ड नगर सैनिक भर्ती के लिए उम्र सीमा
40 वर्ष तक की उम्र वाले आवेदन करें
छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में 2215 होमगार्ड नगर सैनिक की वेकेंसी में आवेदन की अंतिम तिथि
ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि – 10.07.2024

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10.08.2024
त्रुटि सुधार हेतु 17.08.2024 तक

Read more  Chhattisgarh JOB 310 post : जिला रोजगार कार्यालय के प्लेसमेंट कैम्प में 310 पदों पद पर निकली भर्ती 2023

परीक्षा शुल्क :-

अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति – रू० 300/- रू0 200/- –

रिक्त पदों का विवरण :-

(i)- 500 स्वयं सेवी नगर सैनिकों के पद, जनरल ड्यूटी हेतु। (इन पदों में महिलाओं के लिए शासन के निर्देशानुसार 30% हॉरिजोन्टल आरक्षण रहेगा)

(ii)-1715 महिला नगर सैनिकों के पद, (महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी समेकित कार्ययोजना के तहत् छात्राओं के आवासीय संस्थाओं में नियुक्ति हेतु)

छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में 2215 होमगार्ड नगर सैनिक की वेकेंसी में आवेदन कैसे करें
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10.08.2024 तक आवेदन वेबसाइट के माध्यम से करें
छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में 2215 होमगार्ड नगर सैनिक की वेकेंसी में आवेदन शुल्क
अनारक्षित –
अन्य पिछड़ा वर्ग – 00
अनुसूचित जाति – 00
अनुसूचित जनजाति – 00
महिला – 00
दिव्यांग – 00
ईडब्ल्यूएस – 00
भूतपूर्व सैनिक – 00
छत्तीसगढ़ नगर सेना विभाग में 2215 होमगार्ड नगर सैनिक की भर्ती में नियम एवं शर्तें
उपरोक्त कारणों से अयोग्य अभ्यर्थियों के संबंध में अभ्यर्थी द्वारा अपील करने की स्थिति में अपील समिति द्वारा निर्णय लिया जावेगा। आवश्यकता पड़ने पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से परामर्श लिया जा सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top