छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता Online apply कैसे करे
हेलो दोस्तों आज सीजी व्यापम जीके के वेबसाइट पर बेरोजगारी भत्ता छत्तीसगढ़ ऑनलाइन अप्लाई कैसे करेंगे उसके बारे में बताया गया है कि आप अच्छी तरह से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
तो आइए जानते हैं कि ऑनलाइन आवेदन कैसे भरा जाए स्टेप step2step समझकर भर सकते हैं आगे बढते है
स्टेप 1 – सबसे पहले आप लोगो को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइटमें जाना है – http://berojgaribhatta.cg.nic.in/
स्टेप 2 – फिर नया खता बनाये में क्लीक करना है निचे आप फोटो में देख सकते है
step – 3 फिर मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद OTP में 1234 डालना है क्योकि |
step – 4 फिर पासवर्ड बनाना है जिसमे !@#$%&*() ये अंक सामिल हो जैसे Cgvyapam#gk23 ऐसा पासवर्ड हो जिसमे कैपिटल स्माल और अंक या !@#$%&*() ये उसे होना चाहिए
step – 5 मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल के लॉग इन कर सकते है
step – 6 आधार कार्ड नंबर डालना है
step – 7 फिर आपका प्रोफाइल सुरक्षित हो गया है आयगा
step – 8 फिर आवेदन फॉर्म भरना है जो कुछ इस प्रकार है नाम पता जाती, रोजगार पंजीयन नंबर, योग्यता
step – 9 जो कुछ इस प्रकार है जसमे अपना बैंक खता नंबर डालना है आपको
step – 10 – डाकुमेंट अपलोड करना है
- आवेदक का फोटो
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- छ.ग. मूल निवासी प्रमाण-पत्र
- 10वीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/अंकसूची
- 12वीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/अंकसूची
step – 11, लास्ट में आपको जिस प्रकार का जॉब चाहिए उसमे टिक लगाना है
step – 12 अंत में मै घोषणा करती हु/ या करता हु में टिक लगाना है FINAL submit में click करना हो गया आपका फॉर्म सक्सेसफुल सबमिट
अंत में Submit बटन पर क्लिक करें और अपने submitted एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट जरूर ले लें।
आशा है की आप समझ गय होंगे धन्यवाद