क्या आप जानते हैं ?
Hindi_Do_you_know
क्या आप जानते हैं ?
मच्छर आपको काटने के लिए अंधेरे में भी आप को कैसे ढूंढ लेता है ? जब एक वयस्क मादा मच्छर को अपने युवा को खिलाने के लिए रक्त भोजन की आवश्यकता होती है , तो वह एक रक्त होने वाले जीव की तलाश करती है । ज्यादातर मच्छर या दूसरे कीड़े कार्बन डाइऑक्साइड ( co2 ) ) गैस की गंध से आकर्षित होते हैं जो मनुष्य और अन्य जानवर स्वाभाविक रूप से साँस लेने के बाद बाहर निकालते हैं । मच्छर 10 से 50 पुरा मीटर की दूरी से ही मानव श्वास ( co2 ) का पता लगा सकता है ।