कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी- प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु | Top 50 Computer Gk Questions in Hindi

कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Computer Awareness Gk Question) सम्पूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC CGL, Banking, VYAPAM, State Govt., LDC, UDC, DEO, AG-III, Stenographer, Steno Typist हेतु) में पुछे जाने वाले कम्प्यूटर (Computer Awareness Gk) विषय संबंधी कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान (Computer Gk) प्रश्नोत्तरी (कम्प्यूटर संबंधी 50 प्रश्न उत्तर).

Computer Awareness Gk Question and Answer in Hindi Quiz | कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q.1: Cyber Law में DOS का पूरा रूप (Full Form) क्या है ?
[A] डिनाइअल ऑफ सरविस
[B] डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
[C] डिसटेंन्स ऑपरेटिंग सरविस
[D] डिनाइअल ऑपरेटिंग सिस्टम

ans [A] डिनाइअल ऑफ सरविस

Q.2: कम्प्यूटर के निर्देशों (Computer Commands) को क्रियान्वित (Executes) कौन करता है?
[A] ऐरिथमेटिक यूनिट (Arithmetic Unit)
[B] लाॅजिक यूनिट (Logic Unit)
[C] (A) व (B) दोनों
[D] कन्ट्रोल यूनिट (Control Unit)

ans [C] (A) व (B) दोनों

Q.3पैकमैन (Pac-Man) नामक प्रसिद्ध कम्प्यूटर किस काम के लिए बना था?
[A] पुस्तक प्रकाशन
[B] शेयर बाजार
[C] बैंक
[D] खेल

ans [D] खेल

Q.4: Microprocessor Computer किस पीढ़ी (Generation) से संबंधित है?
[A] प्रथम पीढ़ी
[B] द्वितीय पीढ़ी
[C] तृतीय पीढ़ी
[D] चतुर्थ पीढ़ी

Read more  CG GK 2022 -23 in hindi Top 100 Chhattisgarh (CG) GK Question in Hindi 2022-23 ( 100 महत्वपूर्ण छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2022 -23) Topic Wise 500+ GK Question and answer in Hindi

ans [D] चतुर्थ पीढ़ी

Q.5: वह Memory Unit जो CPU से सीधा संपर्क करता है, ________ कहलाता है?
[A] मेन मेमोरी
[B] सेकण्डरी मेमोरी
[C] ऑक्सीलियरी मेमोरी
[D] रेजिस्टर

ans [C] ऑक्सीलियरी मेमोरी

Q.6: अप्रार्थनीय संदेश प्रणाली (Abuse Messaging System) का दुरुपयोग करना कहलाता है?
[A] फिसिंग (Phishing)
[B] स्पाम (Spam)
[C] मैलवेयर (Malware)
[D] फाइअरवाॅल (Firewall)

ans [B] स्पाम (Spam)

Q.7: _______ साॅफ्टवेयर का उपयोग WEB-PAGE को देखने के लिए किया जाता है?
[A] साइट (Site)
[B] होस्ट (Host)
[C] ब्राउजर (Browser)
[D] लिंक (Link)

ans [C] ब्राउजर (Browser)

Q.8: ________ इलेक्ट्रानिक बैठक प्रणाली (Electronic Meeting System) है?
[A] Tele-Officing
[B] Tele-Conferencing
[C] Tele -Banking
[D] Tele-Shopping

ans [B] Tele-Conferencing

Q.9: हाल ही में मिटाए गए फाइल (Recently Deleted Files) जमा (Store) होते हैं?
[A] डेस्कटाॅप
[B] रिसाइकल बिन
[C] टास्कबार
[D] माइ कम्प्यूटर

ans [B] रिसाइकल बिन

Q.10: एक कागजी प्रति (Hard Copy) बनाता है?
[A] लाइन प्रिंटर (Line Printer)
[B] डाॅट मेट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
[C] प्लाॅटर (Plotter)
[D] उपरोक्त सभी (All of above)

Read more  GK ALL EXAM QUIZ IN HINDI

ans [D] उपरोक्त सभी (All of above)

Q.11: इम्पेक्ट प्रिंटर (Impact Printer) है ?
[A] डाॅट मेट्रिक्स प्रिंटर
[B] ड्रम प्रिंटर
[C] (A) एव (B) दोनों
[D] इंकजेट प्रिंटर

ans [C] (A) एव (B) दोनों

Q.12: पेरिफेरल उपकरण (Peripheral Equipment) का उदाहरण है?
[A] सी.पी.यू.
[B] प्रिंटर
[C] माइक्रोप्रोसेसर
[D] वर्ड 

ans [B] प्रिंटर

Q.13: एक हाइब्रीड कम्प्यूटर (Hybrid Computer) होता है –
[A] डिजिटल कम्प्यूटर जैसे लगता है (Resembles Digital Computer)
[B] एनालाॅग कम्प्यूटर जैसे लगता है (Resemble Analogue Computer
[C] डिजिटल और एनाॅलाॅग दोनों कम्प्यूटर एक जैसे लगते हैं (Both a Digital & Analogue Computer)
[D] कोई नहीं (None of the above)

ans [C] डिजिटल और एनाॅलाॅग दोनों कम्प्यूटर एक जैसे लगते हैं (Both a Digital & Analogue Computer)

Q.14: CPU (Control Processing Unit) सीधा ________भाषा (Computer Language) को समझ सकता है
[A] सी-लैड्ग्विज (C Language)
[B] मशीन लैड्ग्विज (Machine Language)
[C] असेमब्लि लैड्ग्विज (Assembly Language)
[D] हाई लेवल लैड्ग्विज (High Level Language)

ans

Q.15: अच्छी गुणवत्ता (Best Quality) का चित्रालेख (Graphics) कौन उत्पन्न करता है?
[A] लेजर प्रिंटर (laser Printer)
[B] इंकजेट प्रिंटर (Ink-jet Printer)
[C] प्लाॅटर (Plotter)
[D] डाॅट मेट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)

Read more  जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

Q.16लेसर प्रिंटर (Laser Printer) संबंधित है?
[A] कैरिक्टर प्रिंटर
[B] पेज प्रिंटर (Page Printer)
[C] लाइन प्रिंटर (Line Printer)
[D] प्लाॅटर (Plotter)

Q.17एम.एस.-एक्सेल (MS-Excel) में चार्ट बनाने का कौन सा विकल्प (Option) सही है?
[A] फाॅरम्यूला (Formula) – चार्ट (Chart)
[B] इन्सर्ट (Insert) – चार्ट (Chart)
[C] डाटा (Date) – चार्ट (Chart)
[D] व्यू (View) – चार्ट (Chart)

Q.18: लाॅजिकल अनुक्रम (Logical Sequence) में डाटा को व्यवस्थित (Data Arranging) करना ______ कहलाता है?
[A] साॅर्टिंग (Shorting)
[B] अरेंजिंग (Arranging)
[C] क्लासिफाईंग (Classifying)
[D] समराईजिंग (Summarizing)

Q.19: GUI (Graphical User Interface) लोड होने एवं कम्प्यूटर बूट (Computer Boot) होने के बाद कौन सा पहला प्रोग्राम (Programme) चलता है?
[A] डेक्सटाॅप मैनेजर (Desktop Manager)
[B] फाईल मैनेजर (File Manager)
[C] विंडोस एक्सप्लोरर (Window Explorer)
[D] प्रमाणीकरण (Authentication)

Q.20: एम.एस. -पावर पाईंट (MS- Power Point) में अधिकतम जूम प्रतिशत (Zoom Percentage) ________ होता है?
[A] 100 %
[B] 200 %
[C] 300 %
[D] 400 %

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top